Samastipur News: हसनपुर : बीडीओ कक्ष में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रोसड़ा कंचन कुमारी झा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें चुनाव आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान की सफलता के लिए सहयोग का आग्रह किया. पदाधिकारी ने संबंधित राजनीतिक दलों को उनके बीएलए के माध्यम से संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ को अपेक्षित सहयोग किये जाने को कहा. साथ ही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की सूचना को ले उनके स्तर से भी मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की गई. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, शंभू प्रसाद, जदयू के गरीब मालाकार, राजद के रामप्रमोद यादव, लोजपा के गौड़ी शंकर यादव, कांग्रेस के उमाशंकर यादव, शम्भू प्रसाद, सुशांत यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें