Samastipur News:बस की ठोकर से अधेड़ की मौत, एनएच 28 जाम

थाना क्षेत्र के एनएच 28 नगरा चौक के पास बस की ठोकर से मौलवी चक नवादा वार्ड 7 निवासी सुमन सहनी (64) की मौत हो गई.

By Ankur kumar | June 4, 2025 6:35 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के एनएच 28 नगरा चौक के पास बस की ठोकर से मौलवी चक नवादा वार्ड 7 निवासी सुमन सहनी (64) की मौत हो गई. घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की है. सुमन पैदल दूसरे के घर में काम कर के अपने घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बस ने उन्हें एनएच 28 नगरा चौक के पास जोरदार टक्कर मार दिया. घटना के बाद स्वजनों ने मुआवजे व आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर एनएच 28 नगरा चौक के पास सड़क जाम कर दिया. घटना को लेकर मृतक के बेटे जनक सहनी ने बताया कि वह मजदूरी का काम करते थे. बाजार से काम कर पैदल ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दिया. बस की ठोकर से घायल हुए सुमन सहनी को इलाज के लिए पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए लोगों को समझाबुझा कर सड़क जाम तीन घंटे बाद समाप्त कराया. सड़क जाम होने के कारण एनएच 28 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. राहगीर किसी तरह पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया. इधर, घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों ले नगड़ा चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था व डिवाइडर लगाने की मांग प्रशासन से की. ताकि वाहनों की रफ्तार चौक पर कम होगी. दुर्घटनाओं में कमी आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version