Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के कापन वार्ड तीन में एक अधेड़ की मौत रविवार की रात संदिग्ध स्थिति में हो गयी. जिसकी पहचान दिवंगत राम सोगरथ झा के 42 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार झा के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजन गांव के ही कुछ लोगों पर जहर पिलाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. जबकि ग्रामीण पारिवारिक विवाद को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कर रहे हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि अरुण कुमार झा रविवार को घर से 3 बजे निकला था. वहीं करीब 8 बजे रात के आसपास लड़खड़ाते हुए घर पहुंचा. घर पहुंचते ही दरवाजा पर गिर गया. परिजन उनको गिरते देख पास गये तो जहर की बदबू आने लगी.
संबंधित खबर
और खबरें