Samastipur News:इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र व अभिभावक के साथ मंत्री ने की बैठक

सरायरंजन में अभियंत्रण महाविद्यालय, श्रीराम जानकी मेडिकल कालेज, पारा मेडिकल कालेज, एएनएम कालेज का निर्माण हुआ है और हो रहा है.

By Ankur kumar | June 15, 2025 6:39 PM
feature

Samastipur News:सरायरंजन : सरायरंजन विधानसभा का बिहार हीं नहीं पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए हो रही है कि सरायरंजन में अभियंत्रण महाविद्यालय, श्रीराम जानकी मेडिकल कालेज, पारा मेडिकल कालेज, एएनएम कालेज का निर्माण हुआ है और हो रहा है. यह बातें रविवार को सरायरंजन प्रखंड मुख्यालय स्थित आईवी भवन के सभाकक्ष में इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों एवं अभिभावकों के साथ हुए बैठक को संबोधित करते हुए जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कही. मंत्री श्री चौधरी ने छात्रों से कहा कि आप सभी छात्र-छात्राएं अलग-अलग जिले एवं राज्यों से अभियंत्रण महाविद्यालय में पढ़ने आते हैं. मन लगाकर पढ़ाई करें और इस कालेज का नाम रौशन करें. श्री चौधरी ने कहा कि इस सरायरंजन के लोगों ने हमें कई बार विधायक बनाकर भेजा तो हम मंत्री बने. मंत्री बनने के बाद हम क्षेत्र में भी हर योजनाओं को पूरा किया है. जहां भी जो भी समस्या होता है उसका निदान तुरंत कराया जाता है. छात्रों एवं अभिभावकों ने जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी को बीस किलो का फूल माला पहना कर स्वागत करते हुए गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया. अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने की. संचालन शिक्षक अभिराम झा गुड्डू ने किया. मौके पर पातेपुर मठ के महंत विश्वमोहन दास, महिला आयोग के अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा, विशाल कुमार, अजीत कुमार झा, नीरज कुमार झा, शिक्षक अभिषेक कुमार झा, अमरेन्द्र कुमार द्विवेदी, सरोज झा, घनश्याम ठाकुर, उमेश झा, परमानंद मिश्र, रोहित कुमार झा, अजय कुमार राय, दिनेश झा, मो. सरवर आलम, संजय राय आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version