Samastipur News:अल्पसंख्यक छात्रों को मिलेगी गैर आवासीय कोचिंग की सुविधा

बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को ले अल्पसंख्यक छात्रावासों में निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग कार्यक्रम की सुविधा मुहैया करायी जायेगी.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 5, 2025 6:50 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को ले अल्पसंख्यक छात्रावासों में निःशुल्क गैर आवासीय कोचिंग कार्यक्रम की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिये ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिये अल्पसंख्यक समुदाय यानि बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक अभ्यार्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय12 जुलाई 2025 तक ऑफलाईन आवेदन भी भर सकते हैं. कोचिंग की व्यवस्था छात्रों के लिए अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, मोडेल इंटर विद्यालय परिसर, बहादुरपुर, समस्तीपुर में संचालित होगा. इच्छुक आवेदकों में जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग,बिहार लोक सेवा आयोग,राज्यों की लोक सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग आदि के साक्षात्कार एवं प्रारंभिक अथवा मुख्य परीक्षाओं में से किसी में भी सफल हुए हैं उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं स्तर बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम एवं स्तर के ही अनुरुप होगा. कब क्या होगा ऑफलाइन आवेदन भरने की तिथि-12 जुलाई 2025 प्रवेश परीक्षा की तिथि – 14 जुलाई 2025 प्रवेश परीक्षाफल की घोषणा – 18 जुलाई 2025 अपराह्न 04:00 बजे नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि – 20 जुलाई 2025 से 21 जुलाई 2025

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version