Samastipur News:मिथिला मंडन मंच करेगा छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत

नव गठित मिथिला मंडन मंच की बैठक अवर निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित की गई.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 22, 2025 5:06 PM
feature

Samastipur News:रोसड़ा : नव गठित मिथिला मंडन मंच की बैठक अवर निबंधन कार्यालय परिसर में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार प्रभंजन ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक लोकगीत जय जय भैरवि से हुआ. प्रथम चरण में पूर्व की बैठक की संपुष्टि की गई. पिछले माह संपन्न जानकी नवमी सह वैदेही विमर्श समारोह की समीक्षा की गई. कार्यक्रम की सफलता पर संतोष प्रकट करते हुए आयोजन समिति व अवर निबंधन कार्यालय के कर्मियों और मुंशी के अथक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को गोष्ठी आयोजित कर मैथिली साहित्य की अनेक विधाओं के अतिरिक्त प्रगतिशील सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय समसामयिक विषयों पर परिचर्चाओं का आयोजन किया जायेगा. विद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रतियोगिताओं के छात्र और छात्राओं को मैथिली भाषा में सृजनशीलता के लिए नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे. छह गोष्ठियों में प्रस्तुत रचनाओं को अर्द्धवार्षिक स्मारिका के रूप में प्रकाशित किये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. मौके पर संरक्षक डॉ भास्कर ज्योति, डॉ परमानन्द मिश्र, सचिव विजयव्रत कंठ, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, डॉ तृप्ति नारायण झा, अनिरुद्ध झा दिवाकर, कृष्ण सारस्वत, अरविंद कुमार झा, चंद्रभूषण कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version