Samastipur News:समस्तीपुर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड में गुरुवार देर रात ई-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति के हाथ से झपट्टामार कर मोबाइल छिन कर भाग रहे बाइक सवार एक बदमाश को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपित युवक को अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंची. सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के उपरांत उसे हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार उक्त आरोपित की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवासी मिथिलेश राय के रुप में हुई है. इधर, शुक्रवार को घटना के संबंध में पीड़ित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी विशाल कुमार ने स्थानीय पुलिस को एक आवेदन देकर उक्त आरोपित के विरुद्ध मोबाइल छिनतई की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात पीड़ित विशाल कुमार ई रिक्शा से मोहनपुर रोड के रास्ते अपने घर लौट रहे थे. इस क्रम में रास्ते में बाइक सवार उक्त आरोपित ने झपट्टा मारकर उनके हाथ से मोबाइल छिन लिया और बाइक से भाग रहा था. इस क्रम में पीड़ित ने उक्त आरोपित को पीछा कर बुलेट एजेंसी के समीप दबोच लिया और शोर मचाया. आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. उक्त आरोपित को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. पकड़े गए आरोपित के पास से छिने गए मोबाइल भी बरामद हुआ. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें