Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ ही बागबानी के गुर सिखाने के लिए पोषण वाटिका तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिले के हर प्रखंड के एक-एक प्रारंभिक स्कूल में आदर्श पोषण वाटिका स्थापित होगी. ताकि, मध्याह्न भोजन में ताजा हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जा सके. पहले चरण में प्रखंड मुख्यालय की नजदीकी ग्राम पंचायतों के स्कूलों का चयन किये जाने का प्रावधान है. मनरेगा से तहत हर प्रखंड के एक प्रारंभिक विद्यालय का चयन किया गया है. मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने एमडीएम डीपीओ को इस संबंध में पत्र भेजा है. कहा है कि स्कूल में पोषण वाटिका के लिए जमीन उपलब्धता के अनुसार ही पोषण वाटिका संरचना स्थापित होगी. ताकि, ठीक तरीके से देखभाल की जा सके. आदर्श पोषण वाटिका के लिए नाडेप (खाद बनाने वाला 5X3 फुट का टैंक) का निर्माण भी मनरेगा द्वारा कराया जायेगा. एमडीएम डीपीओ सुमित कुमार सौरभ ने बताया कि पहले चरण में मॉडल पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए विद्यालयों की सूची बनाकर विभाग को भेज दी गयी है. जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों व एचएम को पोषण वाटिका संरचना के संबंध में प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है. अगले चरण में शिक्षकों को प्रशिक्षण कराने की तैयारी की जा रही है. जिले में 725 प्रारंभिक विद्यालयों को पोषण वाटिका संरचना के लिए विभाग द्वारा पांच-पांच हजार रुपये भी भेज दिए गये हैं. इस राशि से कंटीला तार या टाट से घेरने के लिए एक हजार, पौधे पर एक हजार, कुदाल-खुरपी आदि पर दो हजार व अन्य पर एक हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. एचएम को गति से पोषण वाटिका संरचना स्थापित कराने को कहा गया है. कई स्कूलों में पोषण वाटिका का संरचना लगायी जा चुकी है. कई में स्थापित करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें