Samastipur : कल्याणपुर . थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर छकन टोली के सेवानिवृत शिक्षक शिवनाथ सिंह के बाइक की डिक्की से उच्चकों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिये. घटना गुरुवार की दोपहर की है. बताया जाता है कि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री सिंह भारतीय स्टेट बैंक की कल्याणपुर बैंक शाखा से 30 हजार रुपये की निकासी की. पैसे को अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. घर लौटने लगे. भट्ठी चौक से पूर्व एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक लेने चले गये. इसी क्रम में पीछा करते हुए आये उचक्कों ने बाइक की डिक्की को खोल दिया. जब तक कुछ समझ पाते तब तक निकाले गये तीस हजार व चेक बुक निकाल लिया. कुछ दूरी पर खड़े आदमी व दुकानदार की नजर डिक्की पर हाथ साफ कर रहे उचक्कों पर पड़ी. बदमाशों ने डिक्की से रुपये निकलते हुए बाइक पर सवार होकर मौके से कल्याणपुर की ओर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची 112 की टीम व थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा मामले की छानबीन में जुटे हैं. थाना अध्यक्ष श्री शर्मा का बताना है कि सूचना के आधार पर तहकीकात की जा रही है. इसके बाद कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें