Samastipur : समस्तीपुर . जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की निगरानी राज्य मुख्यालय से की जायेगी. इसका उद्देश्य स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और व्यवस्थाओं में सुधार करना है. इसको लेकर मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया गया है. निगरानी के क्रम में रोजाना स्कूलों में शिक्षक समय से आते हैं या नहीं. छात्राओं की उपस्थिति और नामांकन रोजाना कितनी हो रही है और वार्डन स्कूलों में रहती हैं या नहीं, इसकी निगरानी की जायेगी. इसके अलावा स्कूलों में छात्राओं की सुरक्षा की व्यवस्था पर भी फोकस रहेगा. स्थानीय स्तर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की निगरानी पूर्व से प्रखंड स्तर पर बीईओ तथा जिला स्तर पर डीपीओ और डीईओ कर रहे हैं. जबकि लगातार शिक्षकों के मनमाने रवैये और स्कूल में वार्डन की गैरहाजिरी की शिकायत मुख्यालय को मिल रही थी. इसको देखते हुए मुख्यालय ने सभी कस्तूरबा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया था. साथ ही जिले में संचालित 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने तथा यहां रहकर पढ़ाई करने वाली गरीब घर की बेटियों को तमाम सुविधाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करने के लिए इन स्कूलों में औचक निरीक्षण होगा. सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निर्धारित क्षमता के अनुसार शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति पर पैनी नजर होगी. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि अभिवंचित वर्ग की बालिकाओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रावधानित किसी भी कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा इसके लिए दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. निर्देशों के अनुपालन तथा विद्यालयों की संचालन व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इनका गहन निरीक्षण जारी रहेगा व ऑन-स्पॉट कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें