Samastipur News:समस्तीपुर : जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया गया था ताकि यह प्रभावी तरीके से लागू हो सके. लेकिन कुछेक विद्यालय को छोड़ कर अधिकांश विद्यालयों खानापूर्ति की जा रही है. प्रभात खबर ने जब इसकी पड़ताल को तो सच्चाई सामने आने लगी. मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार की वार्षिक सारणी के अनुसार अप्रैल माह के प्रथम शनिवार, 5 अप्रैल को फोकल शिक्षकों व कक्षावार बाल प्रेरकों का चयन करने के लिए निर्देश जारी किया गया था. चयन प्रक्रिया नये सत्र 2025-26 के लिए किया जाना था. बताया गया कि पिछले सत्र के लिए चयनित फोकल शिक्षकों एवं बाल प्रेरकों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया था कि वे चयन प्रक्रिया को 5 अप्रैल तक अवश्य पूरा कर लें. ताकि, मुख्यमंत्री सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का संचालन शुरू किया जा सके. हकीकत यह है कि अधिकांश विद्यालयों में चयन प्रक्रिया कर लिए जाने की बात कह एचएम ने पल्ला झाड़ लिया. सभी विद्यालयों में हजार हंट प्रक्रिया जोखिम की पहचान करना था. विद्यालयों ने मुश्किल से करीब बीस से पच्चीस जोखिम पहचान की है. पड़ताल में यह बात सामने आयी कि इस कार्यक्रम के प्रति अधिकांश विद्यालय के एचएम दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. प्रत्येक शनिवार को वार्षिक सारणी के अनुसार सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार का आयोजन एवं मॉक ड्रिल करना है और ई शिक्षा कोष पर अपलोड भी करना है. इससे इतर डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय का कहना है कि सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से यह संचालित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें