Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा बाजार में एक ऑटो सवार महिला के दो-दो पति दावेदार होकर अपने साथ ले जाने को लेकर खूब ड्रामेबाजी हुई. बताया जाता है कि साखमोहन की ललिता की शादी 30 वर्ष पूर्व कुश्वेश्वर स्थान के अर्जुन मल्लिक के साथ हुई थी. इस बीच ललिता पांच बच्चों की मां भी बनी. उसके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. सभी शादीशुदा हैं. इस बीच ललिता को सोशल साइट पर मध्य प्रदेश के लोली कुशवाहा से प्रेम हो गया. कुछ दिन पहले घर से भागकर अपने प्रेमी से शादी कर ली. मंगलवार को वह अपने दूसरे पति के साथ मायके जा रही थी. इसकी भनक पहले पति को लग गई. उसने रास्ते में ही उस ऑटो को घेर लिया जिसमें ये दोनों सवार थे.
संबंधित खबर
और खबरें