Education news from Samastipur:सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं की माताओं को मिला सजग माता सम्मान

शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में 10वें दीक्षांत समारोह सह वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन किया गया.

By PREM KUMAR | April 7, 2025 11:08 PM
feature

Education news from Samastipur:समस्तीपुर : शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ में 10वें दीक्षांत समारोह सह वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीपीओ माध्यमिक एवं साक्षरता नरेंद्र कुमार सिंह, बीइओ रितेश कुमार, संत कबीर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कमलेश कुमार, विद्यालय के भूमिदाता सदस्य सह पूर्व सरपंच दिनेश कुमार शर्मा, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार, छात्रा शिवांगी एवं अलका ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डीपीओ माध्यमिक ने कहा कि इस विद्यालय के प्रयास अन्य विद्यालयों के लिए भी अनुकरणीय हैं. बीईओ ने कहा कि दीक्षांत समारोह में सम्मानित होकर जाने वाले बच्चे आगे भी अपने जीवन में बेहतर प्रयास करते रहेंगे. एचएम ने कहा प्रोत्साहन की संस्कृति सृजनात्मकता को आकार देती है. विगत 10 वर्षों से प्रारंभिक स्तर के इस दीक्षांत समारोह के माध्यम से हम बच्चों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करने का प्रयास करते रहे हैं. दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ग अष्टम उत्तीर्ण करने वाले छात्राओं को दीक्षांत कैप, अंक पत्र एवं स्थानांतरण पत्र प्रदान किया गया. वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान विगत सत्र के बाल संसद के मंत्रियों ने नये सत्र के लिए चयनित बाल संसद के मंत्रियों को टोकन आफ ऑनर देकर सम्मानित किया. विद्यालय में पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार पास आउट बच्चों ने नये सत्र के लिए निर्वाचित बाल संसद के बच्चों को एक-एक गमला भेंट किया.

सभी बच्चे अगले 1 वर्ष तक इन गमलों की देखरेख करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे

बाल संसद की नवचयनित प्रधानमंत्री दिव्यांशी ने अपने मंत्रियों के साथ इस बात का प्रण लिया कि वह सभी बच्चे अगले 1 वर्ष तक इन गमलों की देखरेख करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगायेंगे. वार्षिक मूल्यांकन 2025 में वर्ग 1 से 8 तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक एवं बालिकाओं को अतिथियों द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. गत शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक वर्ग से सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के माताओं को भी शील्ड प्रदान कर सजग माता सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को पूर्व सरपंच दिनेश कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. संचालन शिक्षिका नीतू राय, शर्मा सुषमा सुरेंद्र एवं चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का समन्वय शिक्षक अजय गुप्ता एवं सत्येंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर शिक्षिका संगीता कुमारी, कुमारी पूनम सिन्हा, शिक्षा सेवक पूनम कुमारी, फरहत प्रवीण, वंदना आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version