Samastipur News:कार्यशाला में अस्पताल कर्मियों को बेहतर कार्य संस्कृति के लिये किया प्रेरित

सदर अस्पताल में सदर अस्पताल व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | August 2, 2025 7:32 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : सदर अस्पताल में सदर अस्पताल व पिरामल फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय प्रेरणादायक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य अस्पताल कर्मचारियों में नेतृत्व कौशल, करुणा, उत्तरदायित्व, सहयोग और सम्मान की भावना को जागृत करना और उन्हें बेहतर कार्यसंस्कृति की ओर प्रेरित करना था. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ सिविल सर्जन डॉ. संजय कुमार चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार, डॉ. अशुतोष, डॉ. मेराज, डॉ. शात्विक, डॉ. प्रज्ञा तथा डीपीसी आदित्य नाथ झा ने संयुक्त रूप से किया. पिरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक शाइस्ता फिरोज और शांतनु दास ने प्रशिक्षक का दायित्व निर्वहन किया. उन्होंने रोचक गतिविधियों, अनुभव आधारित लर्निंग, केस स्टडीज और संवाद के माध्यम से कर्मचारियों के बीच सुरक्षा, विश्वास, जिम्मेदारी और आपसी सम्मान जैसे मूल्यों को व्यवहार में उतारने के लिये प्रेरित किया. इन गतिविधियों ने कर्मचारियों को आत्मचिंतन और भावनात्मक जुड़ाव के साथ सीखने का अवसर प्रदान किया.सिविल सर्जन ने कहा कि ऐसी कार्यशालायें केवल कर्मचारियों के कार्य निष्पादन में ही नहीं, बल्कि उनके व्यक्तिगत जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाता है. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्ष में भी पिरामल फाउंडेशन द्वारा इसी प्रकार की कार्यशाला आयोजित की गई थी, जिसके प्रभाव स्वरूप कर्मचारियों के व्यवहार और दृष्टिकोण में सराहनीय परिवर्तन देखने को मिला था. डीएस ने कहा कि मानव संसाधन विकास किसी भी संस्थान की सफलता की कुंजी है. उन्होंने सभी स्टाफ से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के प्रशिक्षण से प्राप्त सीख को केवल सैद्धांतिक न रखकर उसे अपने व्यवहार एवं सेवाभाव में परिलक्षित करें. कार्यशाला के दौरान कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा किये, भावनात्मक और व्यवहारिक स्तर पर प्रशिक्षण के प्रभाव को स्वीकार किया और यह भी कहा कि उन्हें पहली बार ऐसा मंच मिला है, जहां उन्होंने खुलकर संवाद किया और एक-दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के पश्चात कर्मचारियों द्वारा यह विश्वास दिलाया गया कि वे अपने कार्यस्थल पर कार्यशाला में बताये गये उद्देश्यों और मूल्यों को अपनायेंगे तथा अस्पताल परिसर में सुरक्षा, विश्वास, जिम्मेदारी और सम्मान की भावना को सुदृढ़ करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे अपने सहयोगियों को भी प्रेरित करेंगे ताकि अस्पताल में एक सकारात्मक, सहयोगात्मक और सेवा-केंद्रित वातावरण विकसित हो सके. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की ओर से उपस्थित जिला प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यशालाओं को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित करता रहेगा, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के साथ-साथ सेवा प्रदाताओं की आंतरिक शक्ति और नेतृत्व क्षमता का भी विकास हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version