Samastipur News:सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की समस्या पर सांसद ने जतायी नाराजगी
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई.
By GIRIJA NANDAN SHARMA | June 30, 2025 7:22 PM
Samastipur News:समस्तीपुर : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक की शुरुआत अध्यक्ष के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर, सांसद शाम्भवी चौधरी, जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष खुशबु कुमारी, महापौर अनीता राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा अध्यक्ष को पौधा देकर सम्मानित किया गया, पुलिस अधीक्षक द्वारा केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर को पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा सांसद शाम्भवी चौधरी को उप विकास आयुक्त शैलजा पांडे द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात बैठक की कार्यवाही पूर्व के अनुपालन से प्रारंभ हुई. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री -सह- अध्यक्ष द्वारा अनुपालन के बिंदुओं पर सभी उपस्थित सदस्यों से यदि कोई आपत्ति हो तो दर्ज करने का अनुरोध किया गया. अन्यथा पूर्व की बैठक को संपुष्ट करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ठाकुर द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल में भवनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने ,जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निविदा करते हुए आवश्यक कार्य करने तथा पुलिस अधीक्षक से कर्पूरीग्राम से समस्तीपुर आने के क्रम में पड़ने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसी क्रम में मंत्री ने जिलाधिकारी को बस स्टैंड के पास अनावश्यक रूप से वाहनों के पड़ाव के कारण होने वाली जाम की समस्या को दूर करने के लिये आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
– मंत्री ने डीएम व एसपी को ताजपुर में जाम व बस स्टैंड के वाहनों की अनावश्यक पड़ाव पर लगाम लगाने को कहा
इसके पश्चात पीएचइडी की समीक्षा के क्रम में विधान पार्षद तरुण कुमार ,विधायक मोरवा रणविजय साहू , विधायक मोहिद्दीननगर तथा अन्य के द्वारा अतिरिक्त चापाकल अधिष्ठापन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु आश्वासन दिया गया. इसके पश्चात सांसद समस्तीपुर द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों यथा पूसा अनुमंडलीय अस्पताल ,ताजपुर तथा सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की समस्या के विषय में सिविल सर्जन से पृच्छा की गई तथा नाराजगी जाहिर की गई. सिविल सर्जन को इस संबंध में यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया गया. महिला सशक्तिकरण की समीक्षा के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि समाहरणालय परिसर में, पुलिस लाइन में पालना घर का अधिष्ठापन किया जा चुका है. एक अन्य पालना घर का अधिष्ठापन किया जा रहा है. विधायक मोहिउद्दीननगर द्वारा अध्यक्ष को बताया गया कि मोहिद्दीननगर का क्षेत्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. अतः एसडीआरएफ की टीम की वहां नियमित रूप से प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. इस संदर्भ में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी की अधियाचना के आलोक में वहां पर एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति शीघ्र ही कर दी जाएगी. एसडीआरएफ के भवन का निर्माण उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत किया गया है. जिसमें एसडीआरएफ के जवान रहते हैं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता है. अंत में अध्यक्ष- सह -केंद्रीय गृह राज्य मंत्री द्वारा बताया गया कि आगे से बैठकों मैं विभिन्न विभागों को चिन्हित कर महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा की जाएगी. शेष विभागों की अगली बार बैठक की जाएगी ताकि सभी विभागों की बेहतर तरीके से समीक्षा की जा सके एवं उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा सके. अंत में जिलाधिकारी ने अध्यक्ष को स्मृति चिंह प्रदान किया गया. धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .