Samastipur News:बिथान : स्थानीय बिथान बाजार में मुख्य सड़क पर वर्षों से जारी जलजमाव की गंभीर समस्या के स्थायी समाधान के लिए खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश वर्मा ने गंभीर पहल की है. जन सरोकार से जुड़ी इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर सांसद वर्मा ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया है. शीघ्र उचित कदम उठाने का आग्रह किया है. बिथान बाजार इलाके में हर वर्ष बरसात के मौसम में जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण व्यापक जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित होता है, बल्कि बाजार क्षेत्र में व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित होता है. सड़कें जलमग्न हो जाती हैं. जिससे लोगों का आवागमन बाधित होता है. बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है. स्थानीय निवासियों और व्यापारियों की लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सांसद श्री वर्मा ने व्यक्तिगत रुचि लेते हुए इस मुद्दे को जिला प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा है. उन्होंने पत्र में स्पष्ट किया है कि यह समस्या अब असहनीय हो चुकी है. इसका स्थायी समाधान अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विशेष रूप से नाला निर्माण और जलनिकासी व्यवस्था के पुनर्गठन की मांग की है. इस पहल के लिए स्थानीय लोगों में प्रसन्नता और आभार का माहौल है. लोगों को उम्मीद है कि सांसद की इस सक्रियता से वर्षों पुरानी समस्या का अंत होगा. बिथान बाजार को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. सांसद श्री वर्मा ने भरोसा दिलाया है कि वे जब तक समाधान नहीं हो जाता, तब तक इस मुद्दे पर लगातार निगरानी बनाये रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें