Samastipur News:रोसड़ा : केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने मध्य प्रदेश से भाजपा के पदाधिकारी रोसड़ा पहुंचे. भोपाल से प्रवासी दीदी,रीवा से मनीष पाठक एवं सतना से अंजना तिवारी ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के ढ़रहा, पचगामा मब्बी, रहुआ, जाखड़ धर्मपुर आदि गांव की महिलाओं से मुलाकात की. मौके पर समस्तीपुर उत्तरी प्रभारी जिला मंत्री संजू सोनी, शिवाजीनगर मंडल अध्यक्ष ललित झा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, अखिलेश कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें