Samastipur News:पुण्यतिथि पर याद किये गये मुखिया रामाकांत

माकपा बोरिया शाखा के तत्वावधान में रविवार को पूर्व मुखिया रामाकांत महतो की पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल पर मनायी ग

By ABHAY KUMAR | July 6, 2025 6:10 PM
feature

Samastipur News:विभूतिपुर : माकपा बोरिया शाखा के तत्वावधान में रविवार को पूर्व मुखिया रामाकांत महतो की पुण्यतिथि उनके स्मारक स्थल पर मनायी गयी. मौके पर आयाेजित सभा की अध्यक्षता शाखा सचिव सुनील कुमार ने की. विधायक अजय कुमार, महेश कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह, सिया प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया शशिकांत झा, क्रांति कुमार, जागेश्वर महतो, लूटन राय, पूर्व मुखिया जितेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने संबोधित किया. मौके पर पूर्व पंसस अनिता देवी, देवनन्दन महतो, अमरकांत कुमार, अरविन्द कुमार, चंद्रभूषण प्रसाद वर्मा, बबलू कुमार, रामजी महतो, अनिल कुमार, पवन कुमार, ब्रह्मदेव महतो, रामसुहावन महतो, योगेन्द्र शर्मा, नाथो राय आदि थे. वक्ताओं ने दिवंगत मुखिया रामाकांत महतो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज से बीस साल पहले स्थानीय अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी थी. उस दिन से प्रतिवर्ष उनका शहादत दिवस मनाया जाता है. उनके संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता की वजह से उनकी हत्या कर दी. इस इलाके में एक मजबूत स्तंभ के रूप में रामाकांत महतो शोषितों, पीड़ितों के पक्ष में खड़े रहते थे. निर्वाचन आयोग के द्वारा गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटने के खिलाफ 09 जुलाई के भारत बंद में शामिल होने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version