Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के भगवानपुर कमला पंचायत के सैदपुर जाहिद वार्ड 3 निवासी शिवजी साह के पुत्र उपेंद्र साह (41) का शव शनिवार की सुबह अपने घर के समीप ही कनेर फूल के पेड़ से लटकते मिला. इस घटना के दूसरे दिन मृतक की पत्नी सीमा देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने जेठ अनरजीत साह, देवर देवेंद्र साह, बबलू साह सहित अन्य स्वजनों को आरोपित किया है. मृतक की पत्नी ने आवेदन में कहा है कि वह 27 जून की रात करीब 10 बजे अपने पति और बच्चों के साथ खाना खाया था. इसी दौरान पति उपेंद्र साह ने बताया कि अनरजित साह, भाभी अनिता देवी, भतीजा दीपक कुमार, छोटा भाई देवेंद्र और बबलू गालीगलौज करता है. मारपीट व प्रताड़ित करने से अस्वस्थ हैं. पति को समझाकर बच्चों के साथ घर में सोने चली गई. पति दरवाजे पर सोने चले गये. सुबह पांच बजे उठने और घर से बाहर निकलने पर देखा पति कनेर के पेड़ से मृत अवस्था में लटके थे. महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपितों ने ही उसके पति की हत्या कर पेड़ से लटका दिया है. आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें