विद्यापतिनगर . प्रखंड के हरपुर बोचहा शिव-पार्वती मंदिर में गुरु पूर्णिमा को भक्ति के स्वरूप नंदी की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गई. यज्ञ को आचार्य पुरुषोत्तम महाराज ने पंडितों की टीम के साथ संपन्न कराया. यजमान प्रो संजीव, अरुण, पप्पू, भैरव मोहन व उमेश सिंह थे. भगवान शिव के प्रिय नंदी की प्रतिमा स्थापित किये जाने वाले यज्ञ को लेकर श्रद्धालु उक्त मंदिर में उमड़ पड़े. प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ के दौरान शिव के जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. श्रद्धालुओं को आचार्य ने नंदी की कथा सुनायी. कहा कि महादेव की सवारी नंदी बैल का धार्मिक और आध्यात्मिक पौराणिक महत्व है. भगवान शिव की सवारी नंदी बैल सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि हिंदू धर्म में आस्था, श्रद्धा और भक्ति का अत्यंत महत्वपूर्ण स्वरूप है. नंदी को महादेव का परम भक्त और उनका वाहन माना जाता है, जिनका उल्लेख प्राचीन ग्रंथों और शास्त्रों में आदरपूर्वक किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें