National Herald case:समस्तीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को जुलूस निकाला. जिला कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यकर्ता पंजाब नेशनल बैंक के समीप पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए सभा में तब्दील हो गये. अध्यक्षता जिला महासचिव मुकेश कुमार चौधरी ने की. श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा नीत सरकार एक सुनियोजित राजनैतिक षड्यंत्र के तहत संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को परेशान करने की कोशिश है. इस समय जब राहुल गांधी एवं कांग्रेस पार्टी जन सरोकार के मुद्दे को मुखरता से उठा रही है. ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर चार्जशीट दाखिल करना पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. समस्तीपुर कांग्रेस संवैधानिक संस्थानों के दुरुपयोग की कठोर शब्दों में निंदा की. चेतावनी दी कि संवैधानिक संस्थाओं के कार्यों में अनावश्यक रूप से हस्तक्षेप बंद करे. क्योंकि देश की जनता इस कुकृत्य का समुचित जवाब देगी.
संबंधित खबर
और खबरें