Samastipur News: पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली की कक्षा 12वीं की छात्रा सीमा कुमारी ने हाल ही में विद्यालय में आयोजित पैनल इंस्पेक्शन के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की कत्थक नृत्य प्रस्तुति दी. जिससे समूचा एमपी हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. ऐसा समां बांधा कि दर्शक अपलक निहारते रह गये. सीमा की प्रस्तुति न केवल तकनीकी रूप से परिपक्व थी बल्कि उसमें भाव, ताल, लय और आत्मा का अद्भुत समन्वय भी था. कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय समिति, पटना संभाग के उपायुक्त आरके चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने विद्यालय की ओर से सम्मान स्वरूप जो शॉल और मिथिला की पहचान पाग उन्हें भेंट की गई थी, उसे लौटा कर यह कहा कि इस सम्मान की असली अधिकारी सीमा है. संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के योगदान की प्रशंसा करते हुए निर्देश दिया कि यह सम्मान सीमा को श्वेता कुमारी के हाथों दिया जाये, क्योंकि वही उसकी प्रतिभा की पहली पहचानकर्ता और मार्गदर्शिका रही है.
संबंधित खबर
और खबरें