Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश व सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार प्रत्येक क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. विकासीय योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन कर सरकार ने आमजन का भरोसा जीता है. यह बातें रविवार को बलुआही स्थित एक रिजॉर्ट के सभागार में करीब 16 किलोमीटर लंबी टेढ़ी बाजार भाया सुल्तानपुर बोचहा घाट सड़क के चौड़ीकरण सह उच्चीकरण शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान ने की. संचालन अमित कुमार सिंह गुल्लू ने किया.श्री राय ने कहा कि वैश्विक स्तर पर देश का सम्मान बढ़ा है. देश की सीमाएं सुरक्षित है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने दुनिया में भारत की सामरिक शक्ति का लोहा माना. करीब 43 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दियारांचल का तेजी से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिना किसी भेदभाव का समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित की है. विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि डबल इंजन की एनडीए सरकार ने कई जनहितैषी योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकास के प्रति सार्थक दृष्टिकोण को प्रदर्शित किया है. इस दौरान विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये दर्जनों विकासीय कार्यों की जानकारी लोगों को दी. जिलाध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में आमजन के सहयोग से एक बार फिर से एनडीए सरकार बनेगी. पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह व शैलेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने की अपील की. इस अवसर पर विधायक की ओर आगत अतिथियों व एनडीए कार्यकर्ताओं को बुके, चादर व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया गया. मौके कैप्टन कमलेश सहनी, विमला सिंह, उपप्रमुख प्रतिनिधि पिंकू सिंह, पूजा सिंह, धर्मेंद्र साह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार चौधरी, सरोज राय, अभय कुमार सिंह, जितेंद्र चौहान, लालबाबू पासवान, राणा संजीव सिंह, सुदिष्ट कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, वीर चंद्र राय, महेश राय, धनिक लाल राय, अंजनी सिंह, राजेश ओझा, रवीश कुमार सिंह, सुरेंद्र राय, सोनू सिंह, रितेश चौधरी, राम कुमार सिंह, नरेंद्र राय, संतोष पोद्दार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें