Left parties news from Samastipur:फर्जी मतदाताओं के जरिए चुनावी धांधली पर रोक लगाने की जरूरत : मंजू प्रकाश

पूसा एवं कल्याणपुर प्रखंड कमेटी सदस्यों की विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को गढ़िया चौक पर हुई.

By PREM KUMAR | April 27, 2025 11:30 PM
an image

Left parties news from Samastipur:पूसा : पूसा एवं कल्याणपुर प्रखंड कमेटी सदस्यों की विधानसभा स्तरीय बैठक रविवार को गढ़िया चौक पर हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार, दिनेश कुमार व सुखलाल यादव ने संयुक्त रूप से की. पर्यवेक्षक जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, मंजू प्रकाश, व मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा थे. बैठक में लेवी नवीनीकरण एवं सांगठनिक ढ़ांचे की स्थिति, विधानसभा चुनाव की तैयारी, रामदेव वर्मा के स्मृति दिवस पर 22 मई को विभूतिपुर के पतैलिया में आयोजित सेमिनार को सफल बनाने आदि पर विचार किया गया. संबोधित करते हुए मिथिलांचल प्रभारी श्री झा ने कहा कि कल्याणपुर विधानसभा में हर बूथ पर बीएलए (2) की नियुक्ति 15 दिन के अंदर पार्टी करेगी. वहीं मंजू प्रकाश ने फर्जी मतदाताओं के जरिये चुनावी धांधली पर रोक लगाने की आवश्यकता जतायी. मौके पर फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, रंजीत राम, रौशन कुमार, महेश कुमार, विकास कुमार, रामवृक्ष पासवान, दिनेश राय, राजाराम सिंह, रविन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, बौएलाल साह, दशरथ राम, जितेन्द्र राय, उषा सहनी, शिवनाथ पासवान, सुरेश कुमार, सुनीता देवी आदि मौजूद थे.

प्रशिक्षण लेकर वापस लौटे बीएलओ

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version