Rigging in NEET UG entrance exam:समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नीट परीक्षा में धांधली की साजिश कर रहे एक सरकारी चिकित्सक सहित दो शातिर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बेलसंडी तारा गांव के लक्ष्मी प्रसाद सिंह के पुत्र डाक्टर रंजीत कुमार और दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज काली मंदिर निवासी सुरेश मल्लिक के पुत्र रामबाबू मल्लिक के रुप में बताई गई है. गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने 1 कार, 50 हजार नकद, तीन मोबाइल बरामद किया है. सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एएसपी संजय पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर मामले का पर्दाफास किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के सदस्य है, जो नीट परीक्षा में धांधली कर मूल अभ्यर्थियों के बदले दूसरे फर्जी अभ्यर्थी यानी स्कॉलर को परीक्षा में शामिल करते हैं, ताकि अधिकतम प्राप्तांक प्राप्त हो सके और अभ्यर्थियों हो सके. हलांकि, इसको लेकर पहले से स्थानीय पुलिस व पुलिस की जांच एजेंसिंया सतर्क थी. रविवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्थानीय पुलिस व अन्य ऐजेंसियां सतर्कता के साथ निगरानी कर रही थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की समस्तीपुर में एक गिरोह सक्रिय है, जो रविवार को परीक्षा अवधि में एक कार से इधर उधर धुम रहा है और नीट परीक्षा में छेड़छाड़ कर मूल अभ्यर्थियों के बदले दूसरे फर्जी अभ्यर्थी यानी स्कॉलर को परीक्षा में शामिल करने की कोशिश में लगा है. मामला संज्ञान के आने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल एसआइटी गठित की गई. पुलिस की एक टीम परीक्षा केंद्र के आसपास लगातार निगरानी कर रही थी. वहीं दूसरी टीम संदिग्ध कार की पहचान में जुटी थी. इस क्रम में देर रात पुलिस ने मोहनपुर पुल के समीप बीआर07एपी7233 कार की पहचान कर उसकी जांच की और कार सवार उक्त दोनों आरोपितों से पूछताछ की गई.
संबंधित खबर
और खबरें