Samastipur : ससुराल में नव विवाहिता की हत्या की प्राथमिकी दर्ज, छह नामजद

दुल्हन को विदा कराते वक्त विक्की और उसके पिता ने दुकान करने के नाम पर आठ रुपये दहेज का दबाव बनाया.

By RANJEET THAKUR | July 3, 2025 6:08 PM
feature

समस्तीपुर. कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द गांव में बीते 28 जून को ससुराल में नव विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में हुई मौत मामले में मृतका की मां वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के छतवारा निवासी पूनम देवी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर पुत्री के दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द निवासी मृतका अन्नू कुमारी के पति विक्की कुमार, ससुर सुकेश्वर राय, सास रेखा देवी, ननद जूही कुमारी, रेखा देवी, काजल कुमारी सहित छह लोगों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2024 में 21 नवम्बर को उनकी पुत्री अन्नू कुमारी और कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खुर्द निवासी सुकेश्वर राय के पुत्र विक्की कुमार का हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई. शादी में उन्होंने अपनी पुत्री और दामाद को उपहार स्वरुप सोने-चांदी का आभूषण, फर्निचर, बर्तन, कपड़ा सहित अन्य कई कीमती सामान प्रदान किया. इसके बावजूद दुल्हन को विदा कराते वक्त विक्की और उसके पिता ने दुकान करने के नाम पर आठ रुपये दहेज का दबाव बनाया. उन्होंने अपने रिश्तेदारों से कर्ज लेकर करीब 1 लाख रुपये तत्काल दिया गया. बाकी रुपये कुछ माह में पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थानीय कुछ ग्रामीणों के हस्तक्षेप से वर पक्ष के लोगों को समझा कर दुल्हन की विदाई का रस्म पूरी हुई. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल में अन्नू के पति, सास, ससुर सहित उक्त नामजद आरोपितों ने दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. अन्नू ने अपने माता-पिता से इसकी शिकायत की. इस दौरान 28 जून को स्थानीय ग्रामीणों से ससुराल में अन्नू के हत्या के जानकारी मिली. घटनास्थल पर आकर देखा तो ससुराल में घर के अंदर अन्नू का शव पड़ा था. परिवार के सभी लोग घटनास्थल से फरार थे. मृतका के गले पर दाब का निशान था. उन्होंने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष ओम प्रकााश ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version