Samastipur News:मोरवा : प्रखंड में कार्यरत परिचारी के सेवानिवृत हुए 8 साल हो चुके हैं लेकिन उन्हें सीमांत सेवा का लाभ नहीं मिल सका है. बताया जाता है कि चंद्रशेखर सिंह परिचारी का काम करते हुए 8 साल पहले सेवानिवृत हुए. उन्हें पुराने ग्रेड पे तेरह सौ से ही पेंशन की भुगतान किया गया. जबकि नये पे ग्रेड के हिसाब से परिचारी को अठारह सौ से होना चाहिये. परिचारी ने बताया कि इस बाबत कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी और संबंधित कार्यालय कर्मी को इसकी जानकारी दी गई लेकिन हमेशा टाल-मटोल की जाने के कारण विगत आठ सालों से उनके इस समस्या को सुलझाया नहीं जा रहा है. परिचारी ने बताया कि इस फेर में काफी राशि फंसे होने के कारण उन्हें कई तरह की पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें