Samastipur News:अब भारत नेट परियोजना में मिलेगा कनेक्शन, नियमित मिलेगी कंप्यूटर शिक्षा

जिले के सभी माध्यमिक स्कूल एवं उच्च माध्यमिक स्कूल अब जल्द ही इंटरनेट से लैस होने वाले हैं. स्कूलों में बच्चे अब कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट की जानकारी ले सकेंगे.

By PREM KUMAR | March 12, 2025 11:02 PM
an image

समस्तीपुर : जिले के सभी माध्यमिक स्कूल एवं उच्च माध्यमिक स्कूल अब जल्द ही इंटरनेट से लैस होने वाले हैं. स्कूलों में बच्चे अब कंप्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट की जानकारी ले सकेंगे. स्कूलों को पूरी तरह से स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अब इंटरनेट की सुविधा मिलेगी. भारतनेट विश्व का सबसे बड़ा ग्रामीण ब्रॉडबैंड संपर्क करने का कार्यक्रम है. 2025-26 की बजट में की गई घोषणा पर अमल को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पहले चरण में जिले के हाई स्कूलों में यह सुविधा दी जायेगी. आंकड़े बताते हैं कि महज 28 फीसदी स्कूलों में ही इंटरनेट है. भारत नेट स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कनेक्शन की निःशुल्क व्यवस्था की योजना है. इसके तहत मशीन का कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा, लेकिन सेवा प्रदाता के पैकेज के अनुसार मासिक चार्ज देना है. शिक्षक सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स तकनीकी क्षेत्र में आये विकासशील परिवर्तन चौथी क्रान्ति के सूचक थे. इसके बाद रेडियो तथा टेलीविजन आदि का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में होने लगा.

जिले के 28 फीसदी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में है इंटरनेट सेवा

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version