Samastipur : अब प्रत्येक विद्यालय को देने होंगे पांच आइडिया

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए अब प्रत्येक विद्यालयों को पांच-पांच छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा विज्ञान के आइडिया को पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

By RANJEET THAKUR | July 3, 2025 6:11 PM
feature

समस्तीपुर. इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए अब प्रत्येक विद्यालयों को पांच-पांच छात्रों का रजिस्ट्रेशन करा विज्ञान के आइडिया को पोर्टल पर अपलोड करना होगा. जिसे लेकर निर्देश जारी किया गया है. वहीं जिले में अब तक एक भी आइडिया अपलोड नहीं किये जाने पर भी विभाग ने आपत्ति जतायी है. मालूम हो कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो गई है. ऐसे में 18 दिनों बाद भी जिले की मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों द्वारा एक भी विज्ञान के आइडिया को पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. विज्ञान आइडिया पोर्टल पर अपलोड नहीं होने पर राज्य शिक्षा विभाग ने कड़ी आपत्ति जताई है. शिक्षा विभाग द्वारा जिले का पत्र लिखकर जल्द से जल्द विज्ञान के आइडिया को पोर्टल पर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया है. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग भी संबंधित प्रधानाध्यापकों को स्थिति में जल्द सुधार लाने का निर्देश दिया है. इंस्पायर मानक अवार्ड में वर्ग छह से 12वीं तक के बच्चे शामिल होते हैं. प्रत्येक विद्यालय से अब पांच-पांच विज्ञान आधारित आइडिया को पोर्टल पर अपलोड कराना होगा. पहले प्रत्येक विद्यालय को सात-सात विज्ञान के आइडिया को अपलोड करना था. चयनित छात्रों को इनोवेशन के लिए 10 हजार रुपए की राशि भी दी जायेगी. इंस्पायर मानक योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6-12 वर्ग के छात्रों के नवाचारों का चयन कर ईएमआईएएस पोर्टल पर अपलोड करना है. विद्यार्थियों में नवप्रवर्तन (इनोवेशन) एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति की बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार के विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग के स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान द्वारा इंस्पायर अवार्ड-मानक योजना संचालित की जा रही है.

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में रुचि नहीं ले रहे शिक्षक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version