Samastipur: छत गिरने से एक की मौत, दस घायल

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में गुरुवार की दोपहर एक घर की छत गिरने से एक बालक की मौत हो गयी.

By RANJEET THAKUR | June 26, 2025 6:06 PM
an image

सरायरंजन. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव के वार्ड नौ में गुरुवार की दोपहर एक घर की छत गिरने से एक बालक की मौत हो गयी. वहीं दस लोग बुरी तरह घायल हो गये. मृतक की पहचान प्रेमकांत झा के 10 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गई है. वहीं घायल में आयुष कुमार, सोनाक्षी कुमारी, अभिनंदन झा, रजनीकांत झा, अयांश कुमार, विनीता देवी, अनन्या कुमारी, अंश कुमार एवं आयुष कुमार के नाम शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए मुसरीघरारी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त गांव में मदन झा के पोते का मुंडन संस्कार था. इसी मुंडन संस्कार को लेकर लोग घर में जुटे थे और भोज खा रहे थे. इसी दौरान अचानक घर की छत टूटकर गिर गयी. जिसमें एक बालक की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गये. छत गिरने के बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए और छत के गिरे मलवे को हटाया और सभी मलबे में दबे लोगों को निकाला गया. जबतक मलबा हटाया जाता तब तक एक बालक की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version