Samastipur News:स्कूलों को मिला टैब, मुख्यालय से होगी ऑनलाइन निगरानी

शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाने का कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है.

By PREM KUMAR | June 28, 2025 10:49 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: शिक्षा विभाग द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों को टैबलेट उपलब्ध कराए जाने का कार्य जिले में प्रारंभ हो गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय ने समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकंठ, मध्य विद्यालय जितवारपुर एवं मध्य विद्यालय मोरदीवा के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट प्रदान किया. डीपीओ ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को 2-2 जबकि माध्यमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के अनुसार 2 या 3 टैबलेट प्रति विद्यालय आपूर्ति की जानी है. इसके लिए राज्य स्तर से तीन एजेंसियों को आपूर्ति के लिए अधिकृत किया गया है. एजेंसी द्वारा जिले को टैब की आपूर्ति प्रारंभ कर दी गई है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के स्तर से इसका शत प्रतिशत वितरण जल्द ही सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं एक शिक्षक को टैबलेट के संचालन के लिए प्रशिक्षित किए जाने की भी योजना है. ई -शिक्षा कोष के माध्यम से वर्ग शिक्षक कक्षा में बैठे एक साथ यानी सामूहिक रूप से 30 से 40 बच्चों की हाजिरी बनाएंगे. बच्चों की हाजिरी तीन बार बनेगी. पहली बार जब बच्चे स्कूल आएंगे, दूसरी बार जब बच्चे मध्याह्न भोजन करेंगे और तीसरी बार स्कूल में छुट्टी से पहले हाजिरी बनेगी. टैबलेट के जरिए अब स्कूलों की पढ़ाई, उपस्थिति,देखभाल और संधारण का पूरा विवरण डिजिटल रूप से दर्ज होगा. इससे विभाग सीधे निगरानी करेगा. अब तक कई स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही है. पढ़ाई का माहौल भी कमजोर रहा है. कई शिक्षक स्कूल की बजाय प्रखंड और जिला मुख्यालयों में समय बिताते रहे हैं. अब टैबलेट से सजी यह व्यवस्था स्कूलों की असली तस्वीर सामने लाएगी. मौके पर प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार, कौशल कुमार, मो जमालुद्दीन, लेखापाल प्रतीक कुमार के अलावा एपीओ अर्जुन कुमार एवं भंडारपाल रणवीर कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version