Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब व सेहत केंद्र के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कुशेश्वर यादव ने की. संचालन डॉ. लक्ष्मण यादव ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन उन सभी रक्तदाताओं के सम्मान में समर्पित होता है, जो बिना किसी स्वार्थ के दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान करते हैं. इस वर्ष का थीम रक्त दो, आशा दो साथ मिलकर जीवन बचाएं है. साथ ही खून के महत्व, दान, प्रकारों व इनके रख- रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. यादव ने कहा कि रक्तदान महादान का जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान है. नियमित रूप से रक्तदान करने से आपका कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड का स्तर कम होता है. इससे हृदय गति, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन स्तर संतुलित रहता है. साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया. धन्यवाद ज्ञापन संतोष कुमार ने किया. बबलू कुमार, आदर्श कुमार, पिंकी कुमारी, नेहा कुमारी, अन्नू कुमार, नीतीश कुमार, रणधीर कुमार ने संगोष्ठी में भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें