Samastipur: मानसून की दगाबाजी से धान की 55 प्रतिशत ही रोपाई, खेत खाली

मानसून की दगाबाजी के कारण जिले में धान की रोपाई लक्ष्य का 55 प्रतिशत ही हो सका है. जिले में खरीफ 2025-26 के लिये 78168 हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य रखा गया था.

By RANJEET THAKUR | July 31, 2025 10:48 PM
an image

समस्तीपुर. मानसून की दगाबाजी के कारण जिले में धान की रोपाई लक्ष्य का 55 प्रतिशत ही हो सका है. जिले में खरीफ 2025-26 के लिये 78168 हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य रखा गया था. इसके एवज में अबतक 43094 हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है. जुलाई में औसत से 43.86 प्रतिशत कम बारिश के कारण धान का आच्छादन प्रभावित हुआ है. वहीं जून में औसत से 69 प्रतिशत कम बारिश हुई. धान की रोपाई नहीं होने के कारण किसानों के खेत खाली रह गये हैं. किसान वैकल्पिक फसल के लिये माथपच्ची कर रहे हैं. किसानों के खेतों में गिरे बिचड़े भी ताक पर वर्षा नहीं होने के कारण मुरझा गये थे. वहीं जिन किसानों को धान लगाये हैं, उनके धान की खेतों में दरारें पड़ रही है. किसान वर्षा की आस लगाये बैठे हैं. किसानों का कहना है कि धान की पैदावार के लिये धान की फसल में पानी लगा रहना जरूरी होता है, लेकिन वर्षा नहीं होने से खेत में पानी तो दूर नमी की भी कमी है. इस स्थिति में उपज प्रभावित होगी.

किस प्रखंड में कितना प्रतिशत हुई धान की रोपाई

सिंचाई के लिये कृषि विभाग दे रहा किसानों को डीजल अनुदान

सूखाड़ की स्थिति को देखते हुये कृषि विभाग किसानों को धान की फसल की सिंचाई के लिये डीजल अनुदान दे रहा है. विभाग के द्वारा एक एकड़ की सिंचाई के लिये 10 लीटर डीजल पर अनुदान दे रहा है. इस तरह किसानों को प्रति सिंचाई अधिकतम 7ा50 रुपये प्रति एकड़ अनुदान मिलेगा. धान का बिचड़ा व जूट के लिये अधिकतम दो सिंचाई के लिये डीजल अनुदान किसानों को दिया जायेगा. वहीं खड़ी फसल धान, मक्का, दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगंधित पौधे के लिये अधिकतम तीन सिंचाई के लिये 2250 रुपये प्रति एक एकड़ प्रति किसान दिया जायेगा. एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ की सिंचाई के लिये अनुदान दिया जायेगा.खरीफ फसलों में सिंचाई के लिये 30 अक्टूबर 2025 तक डीजल क्रय करने के लिये अनुदान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version