समस्तीपुर. मानसून की दगाबाजी के कारण जिले में धान की रोपाई लक्ष्य का 55 प्रतिशत ही हो सका है. जिले में खरीफ 2025-26 के लिये 78168 हेक्टेयर में धान की रोपाई का लक्ष्य रखा गया था. इसके एवज में अबतक 43094 हेक्टेयर में धान की रोपाई हुई है. जुलाई में औसत से 43.86 प्रतिशत कम बारिश के कारण धान का आच्छादन प्रभावित हुआ है. वहीं जून में औसत से 69 प्रतिशत कम बारिश हुई. धान की रोपाई नहीं होने के कारण किसानों के खेत खाली रह गये हैं. किसान वैकल्पिक फसल के लिये माथपच्ची कर रहे हैं. किसानों के खेतों में गिरे बिचड़े भी ताक पर वर्षा नहीं होने के कारण मुरझा गये थे. वहीं जिन किसानों को धान लगाये हैं, उनके धान की खेतों में दरारें पड़ रही है. किसान वर्षा की आस लगाये बैठे हैं. किसानों का कहना है कि धान की पैदावार के लिये धान की फसल में पानी लगा रहना जरूरी होता है, लेकिन वर्षा नहीं होने से खेत में पानी तो दूर नमी की भी कमी है. इस स्थिति में उपज प्रभावित होगी.
संबंधित खबर
और खबरें