आचरणवान गुरु ही जीवन को आदर्श बना सकते हैं : वैष्णवी

गुरु ही जीवन का आधार और मार्गदर्शक होते हैं. गुरु में आस्था रखना ही सबसे बड़ी तपस्या है. क्योंकि सम्पूर्ण ज्ञान का स्रोत गुरु ही हैं.

By DIGVIJAY SINGH | May 15, 2025 6:42 PM
feature

बिथान. प्रखंड अंतर्गत जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकता गांव में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ. अंतिम दिन अयोध्या धाम से पधारी कथा वाचिका बाल विदूषी वैष्णवी त्रिपाठी ने अपने भावपूर्ण प्रवचन से समस्त श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता को जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि गुरु ही जीवन का आधार और मार्गदर्शक होते हैं. गुरु में आस्था रखना ही सबसे बड़ी तपस्या है. क्योंकि सम्पूर्ण ज्ञान का स्रोत गुरु ही हैं. उन्होंने कहा कि जीवन को सफल बनाना है तो सक्षम, समर्थ एवं शास्त्रज्ञ गुरु का चयन करें. क्योंकि एक आचरणवान गुरु ही सच्चे अर्थों में जीवन के आदर्श बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि सच्ची मित्रता जीवन को संवार देती है. भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी मानवता के लिए मिसाल है. यदि जीवन में सुख-समृद्धि चाहिए तो सुदामा की तरह विनम्र बनकर द्वारिकाधीश के द्वार पर जायें. प्रभु अवश्य कृपा करेंगे. उन्होंने कहा कि मनुष्य को कभी भी अपनी ईमानदारी और सच्चाई नहीं छोड़नी चाहिए. क्योंकि यही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. कथा के समापन अवसर पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने समूचे वातावरण को भक्तिरस में डुबो दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version