Samastipur News: दलसिंहसराय : प्रखंड के केवटा स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय नीलकंठ रामायण गोष्ठी सह भजन संध्या का आयोजन शनिवार को से किया गया. मुख्य अतिथि राम बिहारी दास, विश्व मोहन दास, सत्यनारायण मिश्र, इंद्रकांत झा, संरक्षण राम सुमिरन दास, रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू, मुकेश चौधरी, नवीन कुमार चौधरी, संजीव कुमार चौधरी, गोपाल चौधरी ने दीप जलाते हुए प्रभु राम के चित्र पर पुष्पांजलि कर उद्घाटन किया. अध्यक्षता देवेंद्र शास्त्री ने की. संचालन सरोज कुमार चौधरी ने किया. कमेटी के उमाशंकर चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय रामचरितमानस प्रचार संघ जिला शाखा समस्तीपुर का 60वां अधिवेशन एवं नीलकंठ रामायण गोष्ठी का 56वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दो दिवसीय गोष्ठी, भजन संध्या सह महंत समागम सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. केवटा निवासी मां ममतामय मां स्व. मीना चौधरी की स्मृति में समर्पित कार्यक्रम के पहले दिन गोष्ठी की गयी. प्रवचन लक्ष्मी नारायण सिंह ने देते हुए कहा कि भगवान राम की भजन में बहुत ताकत होती है. लोगों को राम का भजन करना चाहिए. सतसंग में लोगों को अवश्य जाना चाहिए. इससे आत्मा को शांति मिलती है. संरक्षक रजनीकांत चौधरी उर्फ बबलू ने कहा बिन सत्संग विवेक नहीं हो सकता. संत ही जीवात्मा को परमात्मा से मिलाने का काम करते हैं. भजन गायक डॉ विजय कपूर ने अपनी गायिका से समा बांधा. उन्होंने तुलसी दास रचित कई भक्ति राग सुनाये. अतिथियों ने राम की भक्ति व स्व. चौधरी के कार्यों के बारे में बताया. कार्यक्रम में सुबोध सिंह, सुनील केजरीवाल आदि उपस्थिति थे.
संबंधित खबर
और खबरें