Samastipur News: पूसा : प्रखंड के क़ुबौलीराम स्थित सिलाई केंद्र में सिलाई कार्य के लिए 25 दीदियों का सात दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ. अध्यक्षता करते हुए मुखिया रामबाबू सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पोशाक तैयार करने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी जीविका दीदियों को ही दिया गया है. जीविका परियोजना ने करोड़ों महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल की है. इस सिलाई केंद्र पर 25 प्रशिक्षित जीविका दीदी मिलकर कार्य करेंगी. मुख्य कार्य जीविका के सहयोग से उपलब्ध कराये गये कपड़ों से बच्चों का स्कूल पोशाक तैयार करना है. सरकार की ओर से समय-समय पर सिलाई कटाई संबंधी कार्य दिया जायेगा. प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्र कुमार कांति, क्षेत्रीय समन्वयक शिवचंद्र कामत, सामुदायिक समन्वयक आरती कुमारी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें