PM Shri School Scheme in Samastipur:मध्य विद्यालय कट्टरबन्नी का संविलियन बीबीएन उच्च विद्यालय में किये जाने का विरोध

PM Shri School Scheme in Samastipur:रोसड़ा : पीएमश्री योजना के तहत मध्य विद्यालय कट्टरबन्नी के कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं का संविलियन बीबीएन उच्च विद्यालय में करने की अनुशंसा के विरोध में पोषक क्षेत्र के आम जनता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

By PREM KUMAR | April 4, 2025 11:00 PM
feature

PM Shri School Scheme in Samastipur:रोसड़ा : पीएमश्री योजना के तहत मध्य विद्यालय कट्टरबन्नी के कक्षा 6 से 8 के छात्र-छात्राओं का संविलियन बीबीएन उच्च विद्यालय में करने की अनुशंसा के विरोध में पोषक क्षेत्र के आम जनता ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.इसकी प्रतिलिपि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को भी भेजी गई है.ज्ञापन में कहा है कि मध्य विद्यालय कट्टरबन्नी एक प्रतिष्ठित विद्यालय कालांतर से ही रहा है.इसकी सामाजिक व शैक्षणिक प्रतिष्ठा अपने आप में गौरवपूर्ण है.काफी संख्या में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्र यहां पढ़ते रहते हैं.राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में विद्यालय के 18 से 20 बच्चे चयनित होते रहे हैं.इस विद्यालय से पढ़कर कई छात्र महत्वपूर्ण पदों पर आसीन हैं.6 से 8 कक्षा के बच्चों का अन्यत्र संविलियन किया जाता है तो मोहल्ले एवं आसपास के पिछड़ी व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे.साथ ही कहा है कि बीबीएन उच्च विद्यालय की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है.ऐसी स्थिति में भीड़ वाले सड़क पार करते हुए पहुंचना बच्चों के लिए जोखिम भरा होगा.

शैक्षणिक मूल अधिकार पर कुठाराघात

कहा है कि यह आदेश मोहल्ला एवं बच्चों के शैक्षणिक मूल अधिकार पर कुठाराघात है.पढ़ाई से वंचित करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.इसआदेश को रोकने का आग्रह किया है.ज्ञापन सौंपने वालों में नप के पूर्व आयुक्त राजेंद्र प्रसाद सहनी,कपिल देव सहनी,राजद जिला महासचिव दशरथ सहनी,रोहित कुमार,राजन कुमार,अंशुमन राज,कुमार सिद्धार्थ,अविनाश कुमार,सुनील कुमार पंडित,पंकज राय,रोशन राज,दीपक पासवान,जयशंकर कुमार,नितीश कुमार,राकेश कुमार पूर्वे,संदीप कुमार,आशीष कुमार,रामबाबू दास,राजू शर्मा,शत्रुघ्न राय,मनु शर्मा,पप्पू दास,सहदेव प्रसाद चौधरी आदि हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version