Samastipur News:विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के फिक्सेशन का आदेश जारी

डीपीओ स्थापना संभाग ने शिक्षक संगठनों की मांगों के आलोक आखिरकार विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के लिए फिक्सेशन किये जाने का आदेश जारी किया.

By ABHAY KUMAR | June 15, 2025 6:44 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : डीपीओ स्थापना संभाग ने शिक्षक संगठनों की मांगों के आलोक आखिरकार विशिष्ट शिक्षकों के वेतन संरक्षण के लिए फिक्सेशन किये जाने का आदेश जारी किया. बीते शनिवार को जारी आदेश में गाइडलाइन देते हुए डीपीओ ने सभी बीइओ को जवाबदेही दिया है. जारी आदेश में स्थानीय निकाय से विशिष्ट बने शिक्षकों को स्थानीय निकाय के सेवापुस्तिका में ही विशिष्ट शिक्षक से संबंधित वेतन निर्धारण व अन्य ब्यौरा अंकित करने का तत्काल आदेश दिया है. प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए शिक्षकों को वेतन निर्धारण प्रपत्र एवं सेवा पुस्तिका में वित्त विभाग के पत्र 3590 के आलोक में वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि का ब्यौरा अंकित करते हुए हस्ताक्षर व मुहर के साथ बीइओ कार्यालय के माध्यम से स्थापना कार्यालय में जमा करने को कहा है. इसके लिए पत्र के साथ वेतन निर्धारण प्रपत्र व फिटमेंट इंडेक्स संलग्न किया गया है. साथ ही वेतन निर्धारण में गलती पाये जाने की स्थिति में संबंधित शिक्षक, एचएम एवम बीइओ पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है. बताते चलें कि वेतन संरक्षण के आदेश से सबसे अधिक लाभ प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को होना है. स्थानीय निकाय के रूप में कार्यरत इन शिक्षकों को करीब 30 से ऊपर का मूल वेतन था, लेकिन विशिष्ट बनने के बाद इन सभी का मूल वेतन 25000 से 28000 हो गया. जिसके कारण इन्हें करीब दस हजार से ऊपर प्रतिमाह कम राशि प्राप्त हो रहा था. ऐसे में फिक्सेशन होने पर वर्द्धित वेतन के साथ बकाया राशि का लाभ प्राप्त होगा. विशिष्ट शिक्षक नियमावली में वेतन संरक्षण का प्रावधान दिया गया था. लेकिन निदेशालय से आदेश के बाद भी डीपीओ स्थापना द्वारा आदेश जारी नहीं किये जाने से शिक्षकों में आक्रोश था. जबकि अन्य जिलों में यह आदेश काफी पहले ही जारी कर दिया गया था. इस पर शिक्षकों का कहना है कि डीपीओ स्थापना कार्यालय जिस धीमी गति से कार्य करता रहा है इस पर देखना है कि फिक्सेशन का कार्य कबतक सम्पन्न होता है. इधर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ दरभंगा के प्रमण्डल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार ने माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत विशिष्ट शिक्षकों को कम मिल रहे डीए एवम एचआरए की राशि पर नाराजगी व्यक्त की है. डीपीओ स्थापना से वर्द्धित डीए के साथ स्थानीय निकाय के रूप में मिल रहे एचआरए के अनुरूप विशिष्ट शिक्षक के पद पर एचआरए का भुगतान करने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version