Samastipur News:छात्राओं की पिटाई करने वाले शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द के एक शिक्षक द्वारा वर्ग आठ के कुछेक छात्राओं को बेहरमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है

By Ankur kumar | July 4, 2025 6:35 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंघियाखुर्द के एक शिक्षक द्वारा वर्ग आठ के कुछेक छात्राओं को बेहरमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. इसकी शिकायत छात्राओं ने प्रधानाध्यापक से की. शिकायत की जांच करने जब प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद चौधरी पहुंचे तो छात्राओं ने बताया कि प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर शिक्षक मो. शमसूल इस्लाम शमसी ने कुछेक छात्रों को स्टीक से बेहरमी से पिटाई की है. छात्राओं के असहनीय दर्द को देखते हुए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सक को बुला उपचार कराया. इसकी सूचना ज्यों ही गांव में पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीण पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली. डीईओ से लापरवाह शिक्षक को हटाने की मांग की. ग्रामीण शिक्षक से मिलना चाह रहे थे लेकिन शुक्रवार होने के कारण वे नवाज अदा करने चले गये थे. जब दोपहर 1:58 तक नहीं पहुंचे तो प्रधानाध्यापक ने उपस्थिति पंजी पर लाल कलम चला दिया. इधर, जानकारी मिलते ही बीडीओ सुप्रभात कुमार विद्यालय पहुंच कर प्रधानाध्यापक से जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों को शांत कराया. आरोपित शिक्षक पर जांच कर उचित कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. इधर, अधिवक्ता रजनी रंजन ने बताया कि आरटीई (शिक्षा का अधिकार) अधिनियम 2009 का उल्लंघन करते हुए बच्चों के साथ मारपीट करना एक गंभीर अपराध है. अधिनियम की धारा 17 के अनुसार किसी भी बच्चे को शारीरिक दंड या मानसिक उत्पीड़न नहीं दिया जायेगा. यदि कोई स्कूल या शिक्षक इस अधिनियम का उल्लंघन करता है, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. अभिभावक चाहें तो पुलिस में मामला भी दर्ज करवा सकते हैं. दूसरी ओर आरोपित किये जा रहे शिक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version