शाहपुर पटोरी. अज्ञात ऑटो से कुचल कर कुत्ते की मौत होने से नाराज मालिक ने कई ऑटो चालकों की पिटाई कर दी. इससे नाराज चालकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलहा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात टेंपो की चपेट में आने से एक कुत्ते की मौत हो गई. इससे नाराज पेट्रोल पंप के मालिक रजनीश पांडेय एवं उनके कर्मियों ने घटना के बाद जो भी टेंपो उस मार्ग से गुजर रही थी उसके चालकों के साथ पंपकर्मियों ने मारपीट की. टेंपो में तोड़फोड़ किया. इस क्रम में टेंपो चालकों द्वारा भी पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ किया गया. इस घटना के विरोध में चालकों ने पटोरी-समस्तीपुर मार्ग को कवि चौक के निकट जाम कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. जाम समाप्त कराया गया. इस मारपीट में टेंपो चालक चकसलेम निवासी हेमंत शर्मा, चकसाहो निवासी सिकंदर कुमार, शिउरा निवासी उपेंद्र महतो, रुपौली निवासी नंदलाल महतो घायल हो गये. थानाध्यक्ष कुणालचंद्र सिंह ने बताया कि टेंपो चालकों द्वारा कुछ देर के लिए सड़क जाम किया गया था. जिसे समझा कर समाप्त कराया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें