Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के तीन पंचायतों में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक वातावरण में निष्पक्ष उपचुनाव सम्पन्न हुआ. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह की देखरेख में मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए प्रतिनियुक्त जोनल दंडाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी सभी बूथों पर भ्रमण कर रहे थे. शंकरपुर में ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए उप चुनाव हुआ. 15 मतदान केंद्र थे. वहीं भटौरा और बंधार पंचायत में वार्ड सदस्य पद के लिए उप चुनाव कराया गया. सीओ वीणा भारती व पुअनि हंसराज राम की निगरानी में मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा एवीएम एवं अन्य आवश्यक कागजात संग्रह कर सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से प्रखंड के इंटर कॉलेज में बनाये गये ब्रजगृह में जमा कराया गया. 11 जुलाई को मतगणना होगी.
संबंधित खबर
और खबरें