पति-पत्नी के बीच विवाद में तीन मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या
घटना चक्रमेहसी थाना क्षेत्र के माली नगर वार्ड 8 की है, जहां चंदन मेहता और उसकी पत्नी सीमा देवी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इस दौरान घर में तीन मासूम बच्चे- 6 वर्षीय तरुण कुमार, 4 वर्षीय तान्या कुमारी और 2 वर्षीय तनिष्क कुमार मौजूद थे. दोपहर में स्थानीय लोगों ने बच्चों के शव कुएं में तैरते हुए देखे, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले किसानों ने पीएम से किसान राशि बढ़ाने की कर दी मांग, जानें कब आयेगा 19वीं किस्त
क्या बोले एसपी?
इस संबंध में समस्तीपुर एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि थाने को सूचना मिली कि चंदन कुमार के तीन बच्चे लापता हैं, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जांच के दौरान तीनों बच्चों के शव कुएं में मिले. इसके बाद बच्चों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची. प्रथम दृष्टया में पता चला कि चंदन और उसकी पत्नी के बीच विवाद था. उस मनमुटाव के कारण झगड़ा हुआ, जिसके बाद यह घटना घटी. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में STF का बड़ा ऑपरेशन! वांटेड अपराधी गोलू गिरफ्तार, मुठभेड़ में लगी गोली