समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गरूआरा वार्ड चार निवासी इंजीनियर संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा के 30 वर्षीय पुत्री डाक्टर आर्या के सुसाइड ने परिवार को झकझोर दिया है. एक ऐसा परिवार, जो कभी खुशियों से भरा हुआ था, अब टूट चुका है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्या हुआ कि आर्या सुसाइड के लिए मजबूर हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह घटना उनके लिए गहरी चोट बन गई है, जिसे भरना मुश्किल है. स्थानीय लोगों के अनुसार डाक्टर आर्या काफी सरल स्वभाव की महिला थी. वह बचपन से ही पढाई में मेधावी थी. करीब चार साल पूर्व मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना के पीएमसीएच में सहायक चिकित्सक के पद पर ज्वाइन किया. इसके बाद पिछले दो साल से समस्तीपुर विभूतिपुर अस्पताल में चिकित्सक के पद पर पोस्टेड थी. परिजनों ने बताया कि आर्या को आगे पढ़ाई करनी थी. करीब आठ दिन पूर्व वह विभूतिपुर में चिकित्सक के पद से रिजाइन देकर उच्च शिक्षा के लिए बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स होस्टल में दाखिला लिया था. वहां रविवार रात को उसने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. देर रात परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिवार और आस पड़ोस के लोग स्तब्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें