Doctor Arya commits suicide: आर्या से मिलने बोकारो जा रहे थे माता पिता, रास्ते में मिली सुसाइड की जानकारी

मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गरूआरा वार्ड चार निवासी इंजीनियर संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा के 30 वर्षीय पुत्री डाक्टर आर्या के सुसाइड ने परिवार को झकझोर दिया है.

By PREM KUMAR | March 10, 2025 11:58 PM
an image

समस्तीपुर: मुफस्सिल थानाक्षेत्र के गरूआरा वार्ड चार निवासी इंजीनियर संजीव कुमार झा उर्फ बब्लू झा के 30 वर्षीय पुत्री डाक्टर आर्या के सुसाइड ने परिवार को झकझोर दिया है. एक ऐसा परिवार, जो कभी खुशियों से भरा हुआ था, अब टूट चुका है. परिवार के लोग समझ नहीं पा रहे कि ऐसा क्या हुआ कि आर्या सुसाइड के लिए मजबूर हो गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह घटना उनके लिए गहरी चोट बन गई है, जिसे भरना मुश्किल है. स्थानीय लोगों के अनुसार डाक्टर आर्या काफी सरल स्वभाव की महिला थी. वह बचपन से ही पढाई में मेधावी थी. करीब चार साल पूर्व मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद पटना के पीएमसीएच में सहायक चिकित्सक के पद पर ज्वाइन किया. इसके बाद पिछले दो साल से समस्तीपुर विभूतिपुर अस्पताल में चिकित्सक के पद पर पोस्टेड थी. परिजनों ने बताया कि आर्या को आगे पढ़ाई करनी थी. करीब आठ दिन पूर्व वह विभूतिपुर में चिकित्सक के पद से रिजाइन देकर उच्च शिक्षा के लिए बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स होस्टल में दाखिला लिया था. वहां रविवार रात को उसने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. देर रात परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया. परिवार और आस पड़ोस के लोग स्तब्ध है.

विभूतिपुर अस्पताल में पोस्टेड थीं डाक्टर आर्या, आठ दिन पूर्व किया था रिजाइन

सरायरंजन में दो बाइक की टक्कर , एक की मौत,एक घायल

सरायरंजन. सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवतपुर – तिसवारा पाठशाला के बीच छज्जा चौक एन एच 322 सड़क पर सोमवार की देर शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हो पाया है. घटना के संबंध लोगों ने बताया कि उक्त जगह पर दो बाइक का आमने-सामने टक्कर हो गया था. जिसमें एक की मौत एवं एक घायल होना बताया गया है. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है. फिलहाल मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version