Samastipur News:रोसड़ा : नगर परिषद के सशक्त स्थायी समिति की बैठक नप सभागार में बुधवार को आयोजित की गई. अध्यक्षता सभापति मीरा सिंह ने की. इसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रारूप बजट पर विचार किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी ने विचार प्रकट करते हुए बजट प्रारूप को समिति सदस्य द्वारा स्वीकृति के लिए रखा. बजट प्रारूप को समिति के सदस्यों ने अवलोकन करते हुए कहा कि नगर परिषद के विभिन्न योजनाओं पर इस वित्तीय वर्ष में 2 अरब 38 करोड़ 71 लाख 47 हजार 471 रुपए 9 पैसे व्यय होंगे. जबकि विभिन्न स्रोतों से नगर परिषद को 2 अरब 40 करोड़ 36 लाख 38 हजार 923 रुपए 75 पैसे की राशि आय स्वरूप प्राप्त होंगे. आय एवं व्यय से नगर परिषद को 33 करोड़ 47 लाख 10 हजार 641 रुपए 10 पैसे की राशि का विभिन्न योजना के तहत लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. बजट प्रारूप में आरंभन की राशि 31 करोड़ 82 लाख 19 हजार 188 रुपए 45 पैसे बताये गये. सदस्यों ने विभिन्न योजनाओं नाली-गली, नल-जल, जल जीवन हरियाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, अशोक सम्राट भवन, पार्क,15 वें वित्त आयोग, षष्टम राज्य वित्त मद्द में प्राक्कलित राशि को संशोधित करते हुए सर्वसम्मति से लाभ के बजट की स्वीकृति दी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के सभी आय व्यय की स्वीकृति दी गई. कार्यपालक पदाधिकारी को बजट प्रारूप को कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित करने एवं एक-एक प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. सूचना प्रकाशन के एक सप्ताह के पश्चात बजट अनुमोदन करने के लिए पार्षदों की बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्रनाथ वर्मा, सभापति मीरा सिंह, उपसभापति बबीता कुमारी, सदस्य रिंपल सिंह, श्याम बाबू सिंह, ममता देवी शर्मा, लेखापाल संजीत कुमार यादव, सुमित कुमार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें