Samastipur: जलसंकट से नाराज लोगों ने किया एनएच 322 जाम

ग्रामीणों ने विक्रमपुर चौक के समीप एनएच तीन सौ बाइस जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 17, 2025 5:19 PM
feature

मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के सारंगपुर पुर पश्चिमी पंचायत में पेय जल को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विक्रमपुर चौक के समीप एनएच तीन सौ बाइस जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया. पांच घंटे से अधिक सड़क जाम रहने के कारण भीषण गर्मी में अफरातफरी का माहौल रहा. ग्रामीणों ने इस दौरान पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के लोग पेयजल के अभाव में काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पानी के अभाव में कई पशु मर चुके हैं. बताया जाता है कि प्रखंड के सभी पंचायतों में पचास फीसदी से अधिक नल-जल योजना पूरी तरह ठप हो चुके हैं. जहां नल-जल चालू हुआ वहां भी मनमानी के कारण बंद कर दिया गया. अधिकांश जगहों पर पाइप फट गये हैं. जिसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिलने से हाहाकार मचा हुआ है. चकसिकंदर और सारंगपुर पश्चिमी पंचायत में 8 दिनों से कई लोग स्नान करने से वंचित हैं. मंगलवार को विक्रमपुर चौक पर एनएच 322 सड़क जाम कर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया. लोग खाली बाल्टी लेकर बिहार सरकार, जिला प्रशासन, पीएचडी विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. दर्जनों प्रशासन के वाहनों एवं इलाज के लिए जा रहे बीमार लोगों को भी यातायात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि डायल 112 पुलिस वाहनों को भी आक्रोशित ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करते हुए गंतव्य तक गये बिना वापस लौट जाना पड़ा. सुबह छः बजे से एक बजे दिन तक लगभग सात घंटे तक सड़क जाम रहा. मुखिया सुनील कुमार राय ने बताया कि जब से नल जल योजना पीएचडी विभाग के हाथों में गई है तब से विभागीय लापरवाही के कारण रोज शिकायत सुनने को मिल रही है. जाम की सूचना पाकर बीडीओ अरुण कुमार निराला एवं हलई थानाध्यक्ष राहुल कुमार, जनार्दन पासवान आदि मौके पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण पीएचडी के एक्जीक्यूटिव व डीएम एवं एसपी के आने के बाद ही सड़क जाम हटाने पर अड़े हुए थे. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि डीएम, एसडीओ, बीडीओ, पीएचडी विभाग के अधिकारियों को विगत 2 साल से आवेदन देते देते सभी लोग हताश-निराश हो चुके हैं. कहीं से कोई न्याय नहीं मिलने के बाद विवश होकर सड़क जाम करना पड़ा. बीडीओ, जेई सुशांत कुमार ने पुलिस बलों के संरक्षण में आज से ही गड़बड़ी की सुधारने व बीस जून तक सारी गड़बड़ी ठीक करने का आश्वासन दिया. साथ ही त्वरित कार्रवाई शुरू करते हुए वार्ड दस एवं ग्यारह में गड़बड़ी दूर करने वाले मिस्त्री ने काम करना शुरू करना शुरु किया. इसके बाद सड़क जाम हटाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version