Samastipur News: सरायरंजन : हल्की बारिश से ही प्रखंड के नरघोघी से मनिका जाने वाली मुख्य सड़क पर जल-जमाव का शिकार हो गया. इस वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. जल-जमाव से नरघोघी मेडिकल तक जाने वाली सड़क पर बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है. बारिश के पानी लगने के कारण यह सड़क गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. इससे आने-जाने वाले यात्रियों को ही नहीं बल्कि मेडिकल कॉलेज में जाने वाले मरीजों को भी काफी परेशानियां हो रही हैं. स्थानीय लोगों की माने तो हल्की बारिश होने पर ही नरघोघी से मनिका जाने वाली मुख्य मार्ग पर जल-जमाव हो जाता है. वहीं स्थानीय लोगों को भी सड़़क पार करने में पानी को हेल कर पार करना पड़ता है. वहीं लोगों ने बताया कि वाहनों की आवाजाही के कारण रास्ते में कई बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. उस रास्ते से चलने वाले लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क पर जल-जमाव को दूर करने के लिए यहां नाला का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाए, नहीं तो स्थानीय लोग सड़क जाम करने के लिए बाध्य होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें