सरायरंजन . प्रखंड के भगवतपुर पंचायत के वार्ड 6 एवं 7 के लोगों को पानी नहीं मिलने से गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर गये. वार्ड के लोगों ने बांस-बल्ला लगाकर पानी की समस्या को लेकर भगवतपुर चौक के निकट एनएच 322 समस्तीपुर-हाजीपुर को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि हमलोगों को पानी नहीं मिल रहा है. पानी को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को गुहार लगायी. लेकिन पानी नहीं मिल पाया. हमलोगों को पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है. जब हमलोगों को पानी नहीं मिला तब थक-हार कर सड़क जाम करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने यह भी बताया कि जब तक हम लोगों को पानी नहीं मिलेगा तब तक सड़क जाम जारी रहेगा. लोगों कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए हमलोग तरस रहे हैं लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वार्ड में पानी नहीं मिलने के कारण हमलोग अन्य जगहों से भटक-भटक कर पानी लाकर पी रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने लोगों को समझाबुझा कर शांत किया. जल्द ही पानी नियमित रूप से मिलने का आश्वासन दिया. तब जाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. सड़क जाम से सड़क पर चलने वाले यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें