Samastipur News:पान-तांती समाज के लोगों ने जताया आक्रोश

तांती, ततवा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा छीन जाने के विरोध में समाज के लोगों में व्यापक आक्रोश है.

By ABHAY KUMAR | July 6, 2025 5:55 PM
feature

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : तांती, ततवा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा छीन जाने के विरोध में समाज के लोगों में व्यापक आक्रोश है. सरकार इसे पुनर्बहाल करे. यह बातें कल्याणपुर बस्ती पश्चिम पंचायत के वार्ड 3 में रविवार को इंडियन इंकलाब पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश दास ने कही. संचालन निरंजन दास ने किया. वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बरसों बाद भी पान तांती समाज से जुड़े लोगों की स्थिति दयनीय है. जब भी सत्ता में समुचित भागीदारी सुनिश्चित नहीं होगी तब तक समाज के लोगों का समुचित विकास संभव नहीं है. समाज की अपेक्षाएं आज भी अधूरी है. कोई भी राजनीतिक दल इस समाज को पर्याप्त तवज्जो नहीं दे रहा है. राज्य में पान तांती समाज की अच्छी तादाद होने के बावजूद विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा में समुचित प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका है. सभी राजनीतिक पार्टियां समाज को अबतक वोट बैंक के रूप में अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करती है. आरक्षण छीने जाने के विरोध में ऐतिहासिक रैली आगामी 13 जुलाई को गांधी मैदान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.इस दौरान मांग की गई कि पान तांती समाज के आर्थिक उन्नयन के लिए सरकार रचनात्मक उपाय करे. सदस्यों ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ आक्रोश जताया. इस क्रम में सांगठनिक मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया. इसमें दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. मौके पर संजय दास, राजीव कुमार,अकलू दास, महेश दास, उपेंद्र दास, अमरजीत कुमार, विनोद दास, नरेश दास, जितेंद्र दास, अर्जुन दास, भरत दास मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version