शिवाजीनगर . सुबह सात बजे से लगातार शाम पांच बजे तक बाघोपुर फीडर में बिजली की सप्लाई बंद रही. इसके कारण बाघोपुर फीडर के करियन, बंधार, रानी पड़ती बल्लीपुर पंचायत और रमोल, पूरा, बंडीहा गांव में दिनभर विद्युत प्रभावित रहा. इससे उमस भरी भीषण गर्मी में आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विद्युत सप्लाई बंद रहने से सुबह में नल जल सेवा भी बंद रहा. जिससे लोगो को पीने का पानी भी नहीं मिल सका. विद्युत सेवा बंद रहने कारण कार्यालय संबंधित कार्य भी प्रभावित रहा. मध्यम और गरीब परिवार के लोग इस गर्मी में हाथ पंखा से किसी तरह गर्मी से राहत पाते देखे. विद्दुत सप्लाई बंद रहने से घर की महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना उठाना पड़ा. पुरुष वर्ग किसी तरह पेड़ की छांव में जाकर गर्मी से राहत पाते देखे गये. विद्युत शक्ति उपकेंद्र शिवाजीनगर के कर्मियों ने बताया कि ग्यारह केबी बाघोपुर फीडर के ब्रेकर में गड़बड़ी आ जाने कारण उक्त फीडर से सप्लाई होने वाली क्षेत्र में विद्युत प्रभावित रहा. समस्तीपुर से विद्युत एमआरटी कर्मी के आने के बाद उक्त खराब ब्रेकर को ठीक किया गया. इसके बाद उक्त फीडर के सभी गांव में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो सका.
संबंधित खबर
और खबरें