Samastipur : चोरी के आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला

थान क्षेत्र कल्याणपुर गंज टोले में बुधवार की रात चोरी के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 24, 2025 4:52 PM
an image

– विभूतिपुर थानाध्यक्ष का हाथ टूटा- जमादार का सिर फटा व पुलिसकर्मी जख्मी विभूतिपुर . थान क्षेत्र कल्याणपुर गंज टोले में बुधवार की रात चोरी के एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये. थानाध्यक्ष आनंद कश्यप का हाथ टूट गया है. वहीं महिला सिपाही नीतू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जमादार सत्येंद्र कुमार का सर फट गया. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां एएसआई सत्येंद्र कुमार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल से भी उसकी स्थिति को देखकर डाॅक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, देर रात घटना के बाद रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आसपास के चार थानों से बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला एवं एक पुरुष उपद्रवियों को हिरासत में लेकर थाना लाया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि 22 जुलाई की रात कल्याणपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 8 निवासी जय नारायण लाल के पुत्र विकास कुमार के बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया था. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी. पीड़ित थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायी थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुधवार की रात विभूतिपुर पुलिस चोरी के आरोपियों को पकड़ने पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही उपद्रवियों ने छत से पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में थानाध्यक्ष सहित एक महिला एवं एक पुरुष पुलिस जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मानें तो आत्मरक्षार्थ पुलिस ने दो राउंड फायरिंग भी की. हालांकि पुलिस फायरिंग की बात से इनकार कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version